रायगढ़। मां विहार कॉलोनी के निवासीयो की मांग पर बरसते पानी में छाता लेकर बुधवार की सुबह महापौर जीवर्धन चौहान एवं निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, एमआईसी सदस्य और जनप्रतिनिधिगण ने निरीक्षण किया। इस दौरान सेप्टिक टैंक सहित परिसर की साफ सफाई तत्काल कराई गई और पाइपलाइन मरम्मत के लिए भी कार्य शुरू कराया गया।
मंगलवार को मां विहार कॉलोनी के निवासी महिलाओं ने महापौर श्री चौहान एवं निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय से मिलकर कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया था। इस दौरान उन्हें व्यवस्था जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया गया था। इसपर आज सुबह महापौर श्री चौहान, कमिश्नर श्री क्षत्रिय, एमआईसी सदस्यगण एवं जनप्रतिनिधिगण निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कॉलोनी की यथास्थिति को देखा गया। तत्काल सेप्टिक टैंक की सफाई एवं गैंग लगाकर पूरे परिसर की साफ सफाई कराई गई। इससे बाथरूम का पानी जमा होने, गंदगी फैलने की समस्या से उन्हें तुरंत निजात मिला। इसी तरह गैंग लगाकर मां बिहार कॉलोनी परिसर की पूरी साफ सफाई कराई गई, वहां के निवासियों ने पानी सप्लाई पाइपलाइन में लीकेज भी होने की शिकायत की थी, जिसपर जल विभाग के कर्मचारियों को तत्काल पाइपलाइन लीकेज ठीक करने निर्देश दिए गए और पाइप लाइन लीकेज संबंधी कार्य भी शुरू हुआ। इसी तरह सीपेज होने और पानी टंकी नहीं भरने की समस्या पर सभी ब्लॉक के छत का भी निरीक्षण किया गया। इसपर सीपेज की समस्या के लिए बरसात खत्म होने की स्थिति में तुरंत ही बजरी सीमेंट और रेत के मिश्रण से छत में एक लेयर ढलाई करने के साथ डामर का लेयर लगाने की बात कही गई। इसी तरह पानी टंकी से ओवरफ्लो बॉल को निकालने की जानकारी मिली। इस पर सभी टंकी में ओवरफ्लो बाल लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए और लोगों को इस बाल को नहीं निकालना की समझाइस दी गई।
निरीक्षण के दौरान एम आई सी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ, श्रीमती त्रिवेणी डहरे, पार्षद महेश शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि पदुम प्रजा, केशव जायसवाल, श्री मनीष एवं जनप्रतिनिधिगण और निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
बरसते पानी में छाता लेकर पहुंचे महापौर व आयुक्त मां विहार कॉलोनी
निरीक्षण कर कॉलोनीवासी की समस्याओं से हुए रूबरू
