रायगढ़। ओपी जिंदल ग्रुप की ब्लूचिप कंपनी नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड एक जमीन संबंधित मामले को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल मामला परिसर के अंदर की 2.4 हेक्टेयर जमीन की खरीदी बिक्री से जुड़ा है। जिसे प्लांट के डायरेक्टर सरदार सिंह राठी ने एक नई कंपनी नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड को बेची। लेकिन इसका वैल्युएशन कृषि भूमि के रूप में हुआ। मौके पर देखा गया तो कई शेड, मशीनरी लगे हुए थे। इस प्रकार जब वास्तविक मूल्यांकन हुआ तो 25 लाख अतिरिक्त मुद्रांक शुल्क चुकाने का आदेश दिया गया।
उद्योग लगाने के लिए सरकार से एमओयू करने के बाद उद्योग विभाग और एसडीएम के माध्यम से भू-अर्जन होता है। सीएसआईडीसी जरूरत के हिसाब से भूमि कंपनी को लीज पर देती है। इसके अलावा भी कंपनियां अपने कर्मचारियों के नाम पर कई एकड़ जमीन चुपचाप खरीद लेती हैं।
इस जमीन का कोई रिकॉर्ड उद्योग विभाग के पास नहीं है। नलवा स्टील एंड पावर तराईमाल परिसर के अंदर ही खसरा नंबर 141/5/घ/1 कुल रकबा 15.5970 हे. मौजूद है। यह भूमि नलवा स्पंज आयरन प्रालि तराईमाल की ओर से रामदुलार गुप्ता के नाम पर है। इस भूमि के अलावा 13 खसरा नंबरों की जमीनें भी उन्हीं के नाम पर हैं। इस जमीन का औद्योगिक प्रयोजन के लिए उपयोग किया जा रहा है। इस खसरे में से 2.400 हे. को नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के डायरेक्टर सरदार सिंह राठी ने नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश डालमिया को बेची।
कलेक्टर ऑफ स्टाम्प्स ने दर्ज किया प्रकरण
जमीन की रजिस्ट्री में वैल्यु 4,15,70,500 आंका गया जिस पर 27,43,653 रुपए मुद्रांक शुल्क दिया गया। उप पंजीयक घरघोड़ा ने स्थल निरीक्षण के बाद जिला पंजीयक को इस प्रकरण की जानकारी दी। कलेक्टर ऑफ स्टाम्प्स ने प्रकरण दर्ज कर पुनरू आंकलन किया। उक्त भूमि, उस पर निर्मित संरचना एवं मशीनरी का कुल मूल्य 7,96,47,112 रुपए होता है। इस हिसाब से कुल देय मुद्रांक शुल्क 52,56,715 रुपए होगा। इसलिए नलवा स्पेशल स्टील को 25,13,062 रुपए अतिरिक्त जमा करने का आदेश दिया गया।
बिना डायवर्शन के खड़ा हो गया उद्योग
प्लांट परिसर के अंदर स्वयं क्रय की गई भूमि पर बिना डायवर्सन के औद्योगिक उपयोग किया गया। पंजीयन में मामला खुला। 16 हे. जमीन में से 2.400 हे. को बेचा गया। उप पंजीयक ने निरीक्षण में पाया कि इसमें टिन शेड 3840 वर्ग मीटर, प्रसाधन कक्ष 300 वर्ग फुट, फर्श आउटर 29374 वर्ग फुट, फर्श अंदर 41319 वर्ग फुट, वे ब्रिज कक्ष 216 वर्ग फुट, बाउंड्रीवॉल 403 रनिंग मीटर, सीसी रोड, लैंड सॉइल फिलिंग, लिफ्ट मशीन आदि स्थित है। औद्योगिक उपयोग के कारण भूमि का मूल्य 4,01,04000 रुपए आकलित किया गया। जबकि निर्मित संरचना और मशीनरी का मूल्य 3,95,43,112 रुपए आंका गया। औद्योगिक उपयोग के लिए भूमि खरीदी गई थी लेकिन डायवर्सन ही नहीं कराया गया।
नलवा स्टील ने नलवा स्पेशल स्टील को बेची परिसर की जमीन
वास्तविक मूल्यांकन में चौकाने वाले तथ्य उजागर, कंपनी को 25 लाख अतिरिक्त मुद्रांक शुल्क पटाने का आदेश
