रायगढ़। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से आई नेशनल लेवल मॉनिटरिंग (एनएलएम) टीम द्वारा 21 से 30 जुलाई तक रायगढ़ जिले के लैलूंगा, घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ ब्लॉक के आठ ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण दल में शामिल निगरानी विशेषज्ञ श्री राम सागर एवं श्री जगबीर सिंह ने मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन विभाग योजनाओं सहित पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों की फील्ड विजिट, दस्तावेज सत्यापन तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद कर कार्यान्वयन की वस्तुस्थिति का आंकलन किया।
दल ने मनरेगा के तहत जल संरक्षण, सडक़ निर्माण जैसे कार्यों की गुणवत्ता की जांच की और रिकॉर्ड अद्यतन करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एनआरएलएम के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों की सक्रियता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति संतोषजनक पाई गई। पीएमजीएसवाय की सडक़ों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप मिली। टीम ने योजनाओं की जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करते हुए दस्तावेजों का समयबद्ध संधारण और कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मूल्यांकन टीम ने निरीक्षण अवधि में घरघोड़ा सीईओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी भी जाहिर की। इस अवसर पर नोडल कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल किंडो, एपीओ मनरेगा राजेश शर्मा, डीएमएम एनआरएलएम प्रवीण त्रिपाठी, जिला समन्वयक हरिशंकर पटेल, उप संचालक पंचायत नीलाराम पटेल, महेश पटेल तथा धरमजयगढ़ सीईओ उपस्थित रहे।
एनएलएम टीम ने 8 ग्राम पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन का किया मूल्यांकन
एनएलएम टीम ने 8 ग्राम पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन का किया मूल्यांकन
