जशपुरनगर। आस्ता के एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में हुई चोरी का जशपुर पुलिस ने खुलासा किया है, सूचना के चंद घंटे में पुलिस पहुंची चोर तक, कुसुमी से हिरासत में लिया है। आरोपी ने बाल विकास कार्यालय का ताला तोडक़र चुराए थे 41हजार रु के मोबाइल फोन, पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 2 सितंबर को प्रार्थिया अंदरमाला बखला, उम्र 61वर्ष जो कि आस्ता क्षेत्रांतर्गत कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मनोरा 2(आस्ता) जिला जशपुर में परियोजना अधिकारी है, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.09.25 की शाम को 05.00 बजे कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना को बंद कर ताला लगाकर, सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे, दिनांक 02.09.25 को कार्यालय का भीत्य शैलेंद्र मिंज जब सुबह 09.00 बजे कार्यालय खोलने पहुंचा तो, देखा कि कार्यालय का ताला टूटा है,, जिस पर वह कार्यालय में घुसकर कर सभी जगह चेक किया, तो पाया कि कार्यालय के सभी आलमारी खुले हुए हैं, व आलमारी का दस्तावेज बिखरा पड़ा है, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरण किए जाने हेतु, जिला कार्यालय से प्राप्त सैमसंग कंपनी का टच मोबाइल गैलेक्सी मोबाइल फोन, 04 नग, प्रत्येक का कीमत 10, 499रु इस प्रकार कुल 04 मोबाइल फोन जिसकी कुल कीमत 41966 रु है को किसी के द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा थाना आस्ता में चोरी के लिए बी एन एस की धारा 331(4),305(द्ग) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया, व तत्काल घटना स्थल रवाना हो कर मौके पर जांच की गई।
जांच के दौरान पुलिस के द्वारा आस पास, दुकानों, घरों की सी सी टी व्ही कैमरों को चेक किया जा रहा था, इसी दौरान कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित एक किराने की दुकान की सीसीटीव्ही फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, सी सी टी व्ही फुटेज के आधार पर पुलिस आसपास, लोगों से पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति के द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पहचान लिया गया, और पुलिस को बताया कि उक्त संदिग्ध का नाम सुब्रत सोनवानी उर्फ पप्पू है जो कि कुम्हार पारा कुसुमी में रहता है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर संदिग्ध सुब्रत सोनवानी उर्फ पप्पू की पता साजी हेतु कुसमी रवाना हुआ। पुलिस के द्वारा जब कुसमी में संदिग्ध सुब्रत सोनवानी की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान वह कुसमी के बाबा चौक में मिला, पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर, जब उसकी तलाशी ली, तो उसके जेब में चोरी की चार नग सैमसंग कंपनी की मोबाइल फोन मिली, जिसे कि आरोपी सुब्रत सोनवानी बेचने के फिराक में था, व ग्राहक तलाश रहा था। पुलिस ने आरोपी चोर सुब्रत सोनवानी उर्फ पप्पू के कब्जे से सभी चोरी की मोबाइल को बरामद कर जप्त कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी सुब्रत सोनवानी उर्फ पप्पू, उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हार पारा कुसुमी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व चोरी की मोबाइल को बरामद करते हुए, आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक दीपक बड़ा, प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, आरक्षक सुरेश गौड़, अनिल भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, थाना आस्ता क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए, चोरी की मोबाइल फोन सहित आरोपी चोर को भी गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आस्ता के एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा
सूचना के चंद घंटे में पुलिस ने चोर को कुसुमी से पकडक़र भेजा जेल
