धरमजयगढ़। प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पूरे भारत देश में मनाया जाता है। यह दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म रूप ने मनाया जाता है। लेकिन 5 सितंबर को ईद ए मिलाद की अवकाश होने के कारण डी ए व्ही विद्यालय धरमजयगढ़ में एक दिन पहले ही शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक का अर्थ शि – शिखर पर ले जाने वाला, क्ष – क्षमा का भावना रखने वाला, क – कमजोरी को दूर करने वाला अर्थात जो विद्यार्थी की हर गलती माफ करने का भावना रखता है और उसकी हर कमजोरी को दूर कर उसको शिखर ( सफलता) तक ले जाता है, वही सच्चा शिक्षक है। डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल एक ऐसा शिक्षा मंदिर है जिसका प्रताप यह है कि विद्यार्थी दूर-दूर तथा हाथी प्रभावित क्षेत्र से भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय आते हैं। कहा जाता है कि फूल खिलते हैं तो उसकी खुशबू चारों ओर फैल ही जाती है उसे फैलाया नहीं जाता है। ऐसे ही डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल एक ऐसा ही पुष्प है जिसकी महक चारों तरफ फैली हुई है। हमारे विद्यालय में एल के जी से लेकर 12वीं कक्षा की कक्षाएं संचालित होती हैं, जहां सर्व सुविधाएं उपलब्ध है। विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा उन्हें हर क्षेत्र में वह ज्ञान दिया जाता है। अगर किसी कारण अवकाश होने पर भी पहले दिन ही उसे मनाया जाता है, ताकि बच्चों में उसका ज्ञान प्राप्त हो। ऐसे ही आज विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की पूजा अर्चना की गई। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर पूजा अर्चना की गई।विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक तथा शिक्षा के महत्व के बारे में भाषण दिया गया तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेंद्र सिंह द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में ज्ञान दिया गया।