धरमजगढ़। जिले में धरमजयगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भालूपखना में धनवादा पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लघु जल विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर विवादों का सिलसिला जारी है। इस प्रोजेक्ट में वन संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के मामले से शुरू हुआ विवाद अब अपने विस्तार पर है। कथित तौर पर अनुमति के बिना विस्फोटक का उपयोग करने और प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित भूमि से अधिक जमीन पर कार्यान्वयन करने के आरोपों का सामना कर रही धनवादा कंपनी के प्रोजेक्ट को लेकर रहस्य और गहरा गया है। स्थानीय किसानों की मांग पर शुक्रवार को जमीन का सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक़ इस दौरान धनवादा कंपनी के इस प्रोजेक्ट से जुड़ा नक्शा उपलब्ध नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय पटवारी और प्रभावित किसान सीमांकन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कंपनी प्रबंधन ने टोपोशीट नक्शा और प्रकरण से जुड़े अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने की बात कही। इस वजह से शुक्रवार को सीमांकन नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि अगले मंगलवार को सीमांकन कराने की बात कही गई है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में ग्रामीणों के समक्ष एक पंचनामा तैयार किया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि धनवादा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा टोपोशीट नक्शा और प्रकरण से जुड़े अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं होना बताया।
भालूपखना गांव के किसानों ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को डिमार्केशन किया जाना तय हुआ था। जिसके बाद स्थानीय पटवारी और प्रभावित किसान सीमांकन कराने मौके पर पहुंचे। इस मामले में कंपनी प्रबंधन की मनमानी कार्यशैली एक बार फिर उजागर हुई जब मौके पर पहुंचे कंपनी प्रबंधन के जिम्मेदारों ने नक्शा उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाया। सीमांकन के लिए पूर्व में ही तिथि निर्धारित होने के बाद भी कंपनी प्रबंधन बिना किसी दस्तावेजों के वहां पहुंच गई। वन मंजूरी के बिना परियोजना का क्रियान्वयन जारी रखने के मामले में सवालों से घिरी धनवादा कंपनी प्रबंधन संभवत: अब अपने कारनामों को छिपाने का प्रयास करती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार इस सीमांकन के लिए हल्का पटवारियों की एक टीम को जिम्मेदारी दी गई है।
डिमार्केशन के लिए दस्तावेजों के बिना पहुंचे धनवादा कंपनी के जिम्मेदार
सीमांकन के लिए बनाई गई टीम, हो सकता है बड़ा खुलासा
