रायगढ़। 40वें चक्रधर समारोह के अंतर्गत मोतीमहल प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। आज के मुकाबलों का शुभारंभ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा कला सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह और भगवान हनुमान के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कलेक्टर एवं एसपी ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही आयोजन समिति की ओर से सभी निर्णायकों को ट्रैक शूट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, कबड्डी संघ अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह वाधवा, अन्य गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में दर्शकगण एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
मोतीमहल प्रांगण में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की कुल 21 टीमें अपना दमखम दिखा रही हैं। बालक वर्ग में 12 टीमें एवंं बालिका वर्ग में 9 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। कबड्डी प्रतियोगिता को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है। खिलाडिय़ों सहित सभी दर्शकों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के महिला वर्ग एवं पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता का फाईनल मैच 2 सितम्बर को खेला जाएगा।
पुरूष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में जिन टीमों के बीच मैच सम्पन्न हुए इनमें तमनार एवं सारंगढ़ के मध्य जिसमें तमनार 28 अंक से विजयी, रायगढ़ एवं बरमकेला के मध्य जिसमें बरमकेला 10 अंक से विजयी, जिंदल फाउंडेशन एवं खरसिया के मध्य जिसमें खरसिया 12 अंक से विजयी, जिंदल फाउंडेशन एवं नगर निगम रायगढ़ के मध्य जिसमें नगर निगम 15 अंक से विजयी, तमनार एवं लैलूंगा के मध्य जिसमें तमनार 03 अंक से विजयी, पुसौर एवं घरघोड़ा के मध्य जिसमें पुसौर 02 अंक से विजयी, चक्रधर क्लब रायगढ़ एवं घरघोड़ा के मध्य जिसमें चक्रधर क्लब रायगढ़ 01 अंक से विजयी, खरसिया एवं नगर निगम के मध्य जिसमें खरसिया 09 अंक से विजयी, बरमकेला एवं धरमजयगढ़ जिसमें धरमजयगढ़ 02 अंक से विजयी, रायगढ़ तथा धरमजयगढ़ जिसमें रायगढ़ 07 अंक से विजयी तथा सारंगढ़ एवं लैलंूगा के मध्य जिसमें लैलूंगा 06 अंक से विजयी रहे।
महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में जिन टीमों के बीच मैच सम्पन्न हुए इनमें लैलंूगा एवं तमनार के मध्य जिसमें लैलूंगा 28 अंक विजयी, रायगढ़ एवं खरसिया के मध्य जिसमें खरसिया 01 अंक से विजयी, पुसौर एवं तमनार के मध्य जिसमें 03 अंक से पुसौर विजयी, घरघोड़ा एवं पुसौर के मध्य जिसमें पुसौर 18 अंक से विजयी, लैलंूगा एवं जिंदल फाउंडेशन रायगढ़ के मध्य जिसमें जिंदल 07 अंक से विजयी, घरघोड़ा एवं जिंदल फाउंडेशन तमनार के मध्य जिसमें जिंदल फाउंडेशन तमनार 25 अंक से विजयी, अडानी फाउंडेशन एवं खरसिया के मध्य जिसमें अडानी 22 अंक से विजयी, धरमजयगढ़ एवं अडानी फाउंडेशन रायगढ़ जिसमें अडानी फाउंडेशन 19 अंक से विजयी, लैलूंगा एवं घरघोड़ा के मध्य जिसमें लैलूंगा जिसमें 28 अंक से विजयी, पुसौर एंव जिंदल के मध्य जिसमें जिंदल फाउंडेशन तमनार 16 अंक से विजयी तथा धरमजयगढ़ एवं रायगढ़ के मध्य जिसमें धरमजयगढ़ 03 अंक से विजयी रहे।