रायगढ़। खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में आज ब्लाक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार गबेल के द्वारा सैकड़ो किसानों की उपस्थिति में खरसिया एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए किसानों को खाद दिलाये जाने की मांग की गई। मांग पूरी नही होनें से आगामी दिनों में तहसील कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तकरीबन 40 गांव के दो सौ से अधिक किसानों की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में किसानो का खेती किसानी करने का समय चल रहा है किन्तु शासन के द्वारा किसानो को खेती करने के लिए आज पर्यन्त तक डी.ए. पी. एवं यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं कराया गया है, जबकि पूर्व में भी कई बार मौखिक रूप से खाद आपूर्ति के संबंध में निवेदन किया जा चुका है। किन्तु आज तक खरसिया क्षेत्र के 81 पंचायत के किसानों को खाद नही मिल पा रहा है। जिसके कारण किसानो को खरीफ फसल (धान) के उत्पादन में भारी कमी होने की संभावना है। जबकि दूसरी ओर महंगे दाम पर ब्लैक में खाद खरीदकर किसान कर्ज के बोझ तले दब जायेंगे।
खरसिया एसडीएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में किसानों को जल्द ही खाद नही मिल पाने की स्थिति में आगामी 4 सितंबर को खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में ब्लाक कांगे्रस कमेटी हजारों किसानों की उपस्थिति में तहसील आफिस खरसिया का घेराव करने वाली है जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
खरसिया अंचल में खाद की कमी से जूझ रहे किसान
ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होनें पर तहसील दफ्तर घेराव की चेतावनी
