रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्री प्रवीण तोगडिय़ा के द्वारा स्थापित, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह से जिले का उचित संचालन ना हो पाने के कारण परिस्थितियां उनके त्यागपत्र तक पहुंची और आखिरकार उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उसके बाद जिला अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद के लिए तलाश प्रारंभ हुई और रायगढ़ जिले के इस संगठन के संस्थापक सदस्यों श्री सुजीत गिरी एवं विमल चौधरी तथा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री वरुण सिंह एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री सूरज बरनवाल ने कई नाम पर विचार करने के बाद अंतत: सर्व सम्मति से एक नाम पर आकर सभी सहमत हुए। जिसे प्रदेश संगठन मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद श्री राहुल जी एवं प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल श्री विक्रांत शर्मा के पास भेजा गया और उनकी स्वीकृति के बाद, कुशल नेतृत्व कर्ता,भारतीय संस्कृति के ज्ञाता, बाल्य काल से ही जिसकी धमनियों में अपने सनातन धर्म के प्रति कुछ कर गुजरने के रक्त प्रवाहित होते हो, ऐसे कुशल वक्ता श्री विक्रम सिंह को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष का दायित्व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला रायगढ़ एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जिला रायगढ़ के कार्यालय में सोपा गया।
दोनों ही दलों के पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति में श्री विमल चौधरी ने जब श्री विक्रम सिंह के नाम की घोषणा की, पूरी सभा स्थल जय श्री राम के नारों से गूंजायमान हो गया और लोगों ने करतल ध्वनि से श्री विक्रम सिंह का स्वागत बड़े ही आत्मीयता से किया, तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष वरुण सिंह, विमल चौधरी, सूरज बरनवाल एवं विकास सिंह ने श्री विक्रम सिंह को भगवा वस्त्र धारण करवाते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और भविष्य में उनसे राष्ट्रीय बजरंग दल के ऐश्वर्य को एक नई ऊंचाई प्रदान करने में सफलता की कामना की। अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में श्री विक्रम सिंह ने रामायण एवं गीता के उपदेशों का व्याख्यान करते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने खून का अंतिम कतरा तक देने की बात कही, साथ ही मिलजुल कर अपने संगठन के दायित्वों के निर्वहन का सभी पदाधिकारीयो और सदस्यों से आह्वान किया, तथा समय-समय पर उनके द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा कर उचित सलाह देने के लिए भी संगठन के सदस्यों को आमंत्रित किया। बैठक की पूरी व्यवस्था श्री करण पांडे के देखरेख में संपन्न हुई।
विक्रम सिंह बने, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष
