जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर के समीपस्थ ग्राम खोखरा में राम मंदिर के पास एक झोलाछाप डॉक्टर का धंधा खुलेआम चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित झोलाछाप डॉक्टर लंबे समय से अपने क्लीनिक में ग्राम सहित आसपास के कई ग्रामों के विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मरीजों का इलाज कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, यह झोलाछाप डॉक्टर अने क्लीनिक में इंजेक्शन लगाने, ग्लूकोज चढ़ाने और छोटे-मोटे ऑपरेशन तक कर देता है। ग्रामीणों की मानें तो कई लोग ठीक होने की बजाय और बीमार हो गए हैं। बावजूद इसके, आसपास के ग्रामों के मरीज मजबूरी में उसी के पास इलाज कराने जाते हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बाद भी संबंधित झोलाछाप डॉक्टर के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
जिम्मेदार अफसरों से तगड़ी सेटिंग
ग्राम खोखरा सहित आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि खोखरा गांव में राम मंदिर के पास संचालित अवैध क्लीनिक के संचालक यानी झोलाछाप डॉक्टर की स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से तगड़ी सेटिंग है। इसी कारण अधिकारी उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। इधर, गांव सहित आसपास के इलाके में एमबीबीएस डॉक्टर की अनुपलब्धता के कारण क्षेत्र के लोग मजबूरी में उसी झोलाछाप डॉक्टर पर निर्भर हैं।
सामने आ चुके हैं मौत के कई मामले
झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीजों से साधारण बीमारी के इलाज, दवा और जांच के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जाती है। जबकि, गलत दवा और खुराक से कई मरीजों की हालत तक बिगड़ी है और गंभीर स्थिति में उन्हें बड़े अस्पतालों तक में भर्ती करना पड़ा है। झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से जिले में मौत के कई मामले भी सामने आ चुके हैं।
खुलेआम लोगों की सेहत से खिलवाड
झोलाछाप डॉक्टर जिले में खुलेआम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक डिग्रीधारी डॉक्टर एलोपैथी की दवाएं लिखकर इलाज कर रहे हैं, जबकि कई ऐसे फर्जी चिकित्सक भी हैं जिनकी क्लीनिक में न नाम-पट्टिका है, न ही पंजीयन। खास बात यह है कि इन झोलाछापों को दवा दुकानदारों और नर्सिंग होम संचालकों का पूरा सहयोग मिलता है। यही कारण है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इनका नेटवर्क तेजी से फैल रहा है।
जांच कराकर की जाएगी कार्यवाही
ग्राम खोखरा में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित होने के मामले की जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। यदि वहां नियम विरूद्ध क्लीनिक संचालित हो रहा है तो अवैध क्लीनिक संचालक को बख्शा नहीं जाएगा।
-डॉ. एनके साहू, बीएमओ, नवागढ़