रायगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ और सक्रिय नेता व सेवादल के पूर्व अध्यक्ष हेमंत यादव का आज राजधानी रायपुर में असामयिक निधन हो गया। हेमंत कुछ समय से रायगढ छोड़ रायपुर में बसे हुए थे। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम उनके पंडरी स्थित निवास से निकली गई। और देवेन्द्र नगर? स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया।



