रायगढ़। जिसने अपने कदमों से केलो नदी के उद्गम स्थल से उड़ीसा में महानदी के संगम तक अपनें साथियों के साथ यात्रा कर जीवनी दाहिनी केलो की तकलीफों और नदी पर बढ़ते प्रदूषण पर अपनी रिपोर्ट सरकार और समाज के सामने प्रस्तुत किया था वही केलो यात्री श्रमजीवी पत्रकार, कला समीक्षक, समाजसेवी अजातशत्रु शिव राजपूत अब नहीं रहे। आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज पुसौर में किया गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। पत्रकार बिरादरी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।