रायगढ़। दो व्यक्ति कोर्ट के आदेश का हवाला देकर जूटमिल पुलिस से सहयोग लेकर वार्ड नंबर 34 विनोबा नगर स्थित 2006 से निर्मित एक आंगनबाड़ी को तोडऩे पहुंचे वार्ड वासियों द्वारा विरोध किए जाने पर मामला संज्ञान में आया। उन्होंने तत्काल मामले को समझा और इस कार्यवाही को रोके जाने की बात कही। इस बीच आंगनबाड़ी तोडऩे पहुंचे व्यक्तियों ने राजनैतिक रसूख की बात बोलते हुए महापौर जीवर्धन को वस्तुस्थिति को समझाना चाहा लेकिन महापौर जीवर्धन ने नाराज होते हुए कहा इस मसले में एसडीएम से चर्चा की उन्होंने इस मसले में अनभिज्ञता जाहिर की है। महापौर जीवर्धन ने उन्हें घटना स्थल पर वस्तु स्थिति समझने कहा और तत्काल निगम कमिश्नर से तोड़ फोड़ रोके जाने हेतु निगम से बल भेजने कहा। महापौर जीवर्धन के तेवर देख वार्ड वासियों ने राहत की सांस ली। वही तोड़ फोड़ के लिए आए व्यक्तियों के हाथ पैर फूलने लगे।
दोषियों पर होगी कार्रवाई-ओपी चौधरी

महापौर जीवर्धन चौहान ने घटना की पूरी जानकारी विधायक व वित्तमंत्री ओपी चौधरी को दी, इससे उन्होंने मसले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो काल के जरिए वॉर्ड वासियों से चर्चा कर आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी तथा वार्ड के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सुरक्षित रहेगा। जिससे विवादास्पद मामले का सुखद पटाक्षेप हुआ। वही वार्ड वासियों ने महापौर जीवर्धन एवं ओपी चौधरी के प्रति आभार जताते हुए कहा उनकी सजगता से बच्चों एक लिए एक आंगनबाड़ी टूटने से बच गया।
आंगनबाड़ी तोड़ रहे 3 लोगों को भेजा गया जेल

छातामुड़ा में निजी व्यक्तियों द्वारा शासकीय आदेश का हवाला देते हुए आंगनबाड़ी भवन को तोडऩे का मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन ने तत्काल इस कृत्य में लिप्त तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा ने बताया कि आज ग्राम छातामुड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को तोड़े जाने संबंधी घटना पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रायगढ़ के सोनार पारा निवासी दीपक महोबिया (40 साल), गोगा मंदिर के पास निवासी मुकेश कुमार जैन (48 साल) और दर्री तालाब निवासी फिदा हुसैन (29 साल) का नाम शामिल है। एसडीएम रायगढ़ द्वारा जेल दाखिल करने की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी भवन जिस भूमि पर निर्मित था उस भूमि के निजी व्यक्ति के हक में होने के संबंध में भी दस्तावेज जांच की कार्यवाही की जा रही है।
साय कैबिनेट की बैठक 19 को

रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नया रायपुर मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। वहीं, केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य स्तर पर लागू करने के संबंध में भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।



