रायगढ़. किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, उक्त घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 25 जुलाई को लैलूंगा थाना में एक किशोरी से रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अक्षय सिदार (20 वर्ष) शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया है। जिससे जांच के दौरान पाया कि आरोपी ने दिसंबर 2024 में मोबाइल के माध्यम से किशोरी से संपर्क कर प्रेम संबंध बनाया था, तथा मार्च 2025 में अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया, इस दौरान तबीयत बिगडऩे पर आरोपी ने पीडि़ता को उसके घर छोडकऱ संपर्क बंद कर दिया। जिससे पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 137(2),351(2),64(2)(एम), 87 बीएनएस 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अक्षय सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है, साथ ही मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।
दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा जेल
