रायगढ़। तीसरी व चौथी लाईन का काम पूरा होते ही अब चरणबद्ध तरीके से आटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते यात्री ट्रेनों के परिचालन को अलग-अलग तिथियों में रद्द किए जाने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के कोतरलिया एवं जामगा के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है। ऐसे में अब यह कार्य 02 एवं 03 अगस्त को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिससे एक दिन के लिए ब्लाक लिया जा रहा है, जिससे कुछ ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ ट्रेनों को आधे रास्ते में ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में रद्द होने वाली ट्रेनों में 03 अगस्त को गाड़ी संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर गाड़ी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। इसी तरह 2 अगस्त को गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर भी रद्द रहेगी। वहीं 3 अगस्त को गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। इसके साथ ही गंतब्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनों में 03 अगस्त को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68861/ 68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंडिया मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
लोकल यात्रियों की बढ़ेगी दिक्कत
इन दिनों बिलासपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों में तीसरी व चौथी रेल लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे जहां कार्य पूरा हो रहा है, उसके लिए लगातार ब्लाक लेकर सिगनलिंग काम होने के कारण लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से छोटे स्टेशन के यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। वहीं देखा जाए तो इन दिनों आम यात्रियों के साथ-साथ गांव में बाजार करने वाले ग्रामीण भी बारिश के चलते ज्यादातर लोकल ट्रेनों से ही सफर कर व्यपार कर रहे हैं, जिससे इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अब दो अगस्त माह में कई दिनों तक इनको परेशान होना पडग़ा।
सिगनलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
रायगढ़ मेमो रहेगी रद्द तो गोंदिया-झारसुगुड़ा आधे रास्ते में समाप्त
