रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर आएंगे। रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से सचिन पायलट मुलाकात करेंगे। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा है। इसे लेकर कांग्रेस के नेता तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट सुबह 8.00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद चैतन्य से मुलाकात का समय 11.00 बजे तय है। रायपुर के सेंट्रल जेल में सचिन पायलट और कुछ कांग्रेस नेता चैतन्य बघेल से मुलाकात करने जाएंगे। दरअसल, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले ईडी ने चैतन्य से 5 दिन तक पूछताछ की थी।
सचिन पायलट आएंगे रायपुर, चैतन्य बघेल से मिलने जाएंगे जेल

By
lochan Gupta
