रायगढ़. विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन शहर के होटल जानकी वाटिका में किया गया। इस अवसर पर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष लीगल सेल पायल पोपटानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह की शुरुआत जिला इकाई द्वारा आतिशबाजी एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत से हुई। इसके बाद मासूम बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा एवं स्वागत गीत की आकर्षक प्रस्तुति ने समारोह को बना दिया।
इस कार्यक्रम में मंच पर राज्य उपाध्यक्ष तनुश्री डे एवं छत्तीसगढ़ इंचार्ज कांति मानिकपुरी ने की उपस्थिति रही। समारोह के दौरान मानवाधिकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस विभाग के संदीप गायकवाड़ एवं महिला थाना प्रभारी दीपिका निर्मलकर शामिल रहीं। जिन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पायल पोपटानी ने अपने उद्बोधन में रायगढ़ इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आमजन को न्याय दिलाने की दिशा में टीम की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिषद की ओर से हर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि मानवाधिकार की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। समारोह में बच्चों की प्रतिभा को भी विशेष रूप से मंच प्रदान किया गया। बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करते हुए पायल पोपटानी ने कहा कि यही बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि इस उम्र में इन्हें सही दिशा मिली, तो ये निश्चित ही देश को गौरव प्रदान करेंगे। उन्होंने शिक्षा को बच्चों के सर्वांगीण विकास का मूल आधार बताया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मानवाधिकारों की जागरूकता बढ़ाना एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर प्रेरित करना था।
इनकी रही उपस्थित
उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्य उपाध्यक्ष तनुश्री डे, मुख्य अतिथि पायल पोपटानी, शांति मानिकपुर, श्वेता शर्मा, सोनल राजपूत, जयंती मजूमदार, हेमलता, पिकंी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
विश्व मानवाधिकार परिषद का सम्मान समारोह संपन्न
