रायगढ़। मौसम विभाग ने जिले में आरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे बुधवार रात में भी भारी वर्षा हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद बारिश बंद हो गई, वहीं गुरुवार को मौसम को दो रंग देखने को मिला, इससे सुबह से लेकर शाम पांच बजे कभी बादल तो कभी धूप खिली रही, लेकिन पांच बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव शुरू हुआ और तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, इससे एक बार फिर से नालियों का पानी सडक़ तक पहुंच गया, हालांकि करीब घंटाभर बारिश होने के बाद कम हो गई और देर शाम तक बूंदाबांदी होती रही।
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत 24 दिनों से रूक-रूक कर कभी धूप तो कभी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते इन दिनों नदी-नाले भी उफान पर चल रहे हैं। इससे अब खेती किसानी के भी काम में तेजी आ गई है। ऐसे में गुरुवार को सुबह से मौसम साफ था जिससे कभी बादल तो कभी धूप का दौर चलने के कारण मौसम में काफी उमस भर गया था, लेकिन इस बीच शाम करीब पांच बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और करीब घंटेभर तक तेज गर्जना के साथ अच्छी बारिश हुई। हालांकि उसके बाद देर रात तक बूंदा-बांदी का दौर चलता रहा है, जिसके चलते अब मौसम में काफी ठंडक भी आ गई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा अगले 28 जुलाई तक के लिए जिले में आरेंज अलर्ट जारी किया है, इससे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अति भारी बारिश होने की संभावना बनी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जो अगले 24 घंटे में इसके और अधिक प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना बन रही है। वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। साथ ही एक द्रोणिका विदर्भ से उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर बना हुआ है। जिसके चलते शुक्रवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही जिले के पठार क्षेत्रों में वज्रपात भी होने की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को अलर्ट रायगढ़, जांजगीर व बिलासपुर जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, शक्ती, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालौद व मोहला-मानपुर के लिए यलो अर्लट जारी किया है। इससे इन जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
खेती-किसानी कार्य में आई तेजी
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत 23 दिनों से हो रही रूक-रूक कर बरसात के चलते खेतों में पानी भर गया है, इससे अब किसान खेतों की मताई करते हुए धान का रोपा कार्य शुरू कर दिए हैं। वहीं किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो इस साल धान का रोपा कार्य बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। साथ ही जो किसान धान की बोआई कर चुके हैं, इस बरिश से वह फसल भी अच्छा प्रोगे्रस कर रहा है। इससे इस साल धान की पैदावार बेहतर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, चार दिनों तक तेज वर्षा की संभावना
तेज गर्जना के साथ हुई झमाझम बारिश से शहर हुआ तरबतर, 28 जुलाई तक बारिश की गतिविधियों में रह सकती है तेजी
