रायगढ़। रेनबो विद्यालय शैलेन्द्र नगर रायगढ़ में आज 4ह्लद्ध जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शाला प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर बलबीर शर्मा, अध्यक्ष्ता रेनबो विद्यालय की संस्था प्रमुख रितु सेठी, विषिष्ट अतिथि विजय तिर्की प्राचार्य शा. कन्या उ. मा. शाला व खुशीराम मेहर सेवानिवृत शिक्षक के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुवात करी। कार्यक्रम की संचालिका शोभी सोनी, सीमा शर्मा, ने मंच सञ्चालन कर भारत माता, वंदे मातरम के नारे गुंजन के साथ बच्चों को जोश दिलाते हुए उत्साहित किया। बच्चों व शिक्षकों को योग प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ स्वस्थ प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलबीर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और देश के हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी योग को बढ़ावा दे रहे हैं इसलिए 21 जून को एक दिवस योग आम जनता के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया है। रेनबो विद्यालय की प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में बच्चों का मनोबल बढ़ाया और अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी व बताया की योग में राज्य व राष्ट्रीय स्तर जिसमे रेनबो विद्यालय के बच्चे राज्य स्तर पर उत्कृस्ट प्रदर्शन कर सम्मानित हो चुके हैं। कार्यक्रम आयोजक समिति के संचालक जय यादव के नेतृत्व में जिले से कई विद्यालयो के बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही। बच्चों के द्वारा शीर्षासन, भुजंगासन, हस्तपादासन, चक्रासन, सूर्य नमस्कार, धनुरासन, त्रिकोणासन, मयूरासन, भद्रासन आदि किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर छात्र छात्राओं ने योग नृत्य, योग गीत प्रस्तुत किया। व अतिथि प्रदीप गर्ग अध्यक्ष रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट योग संघ ने अपने सम्बोधन में बच्चों योगासन को प्रतिदिन अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए कहा गया। आज जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में 26 व 27 जुलाई को शामिल होने के लिए कहा गया। योग आयोजक समिति के जय यादव ने आज उपस्थित सभी अतिथियों अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।