रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास की अभिनव पहल से पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत एक दशक से बारिश के मौसम में वृक्षारोपण व पौधारोपण का महाअभियान किया जा रहा है और पूरे जिले के रिक्त स्थानों में टीम के सदस्यों द्वारा पौधारोपण व वृक्षारोपण अनवरत ढंग से आयोजन किया जा रहा है। वहीं चेयरमैन सुनील रामदास ने समाज के सभी लोगों को इस महाअभियान में जुडक़र पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने का अनुरोध किया है। इस महाअभियान के अंतर्गत विगत दिवस शहर के चैतन्य टेक्नीको स्कूल में वृहद पौधारोपण का आयोजन किया गा।
बच्चों ने लिया उत्साह के साथ भाग
कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम स्कूल के स्टॉफ सदस्यों ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख राम यादव व सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया। वहीं स्कूल के कार्यक्रम ग्रीन इंडिया मिशन चल रहा था साथ में, इस अवसर पर वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया और साथ में बच्चों को भी पौधे वितरित किए गए। वहीं स्कूल के बच्चों ने भी उत्साह के साथ भाग लेते हुए। पौधों के संरक्षण करने का भी संकल्प लिया।
इनका रहा योगदान
पौधारोपण व वृक्षारोपण के वृहद कार्यक्रम को सफल बनाने में चैतन्य टेक्नीको स्कूल के प्रिंसिपल मेजेटी रजनी, राजू प्रियदर्शी साहू डीन, पंकज डनसेना, एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर सहित स्कूल के स्टॉफ सदस्यगण व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख राम यादव फोटोग्राफर हरि सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
चैतन्य टेक्नीको स्कूल में किया गया पौधारोपण
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
