पखांजुर। प्रदेश में बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है। डेढ़ साल में भाजपा सरकार ने कई बार बिजली दरें बढ़ाकर आम जनता की जेब पर चोट की है। अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 25 पैसे प्रति यूनिट और किसानों के कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इस मुद्दे को लेकर आज बुधवार को पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बिजली दफ्तर का घेराव किया गया।
कांग्रेस पार्टी के अंतागढ़ विधानसभा अध्यक्ष राजदीप हालदार ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों, मजदूरों और आम लोगों की बजाय उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले ही किसान खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं। अब दरों में बढ़ोतरी से उनकी कमर टूट गई है। उन्होंने बताया कि 2003 में जब भाजपा सत्ता में आई थी, तब बिजली दर 3.30 रुपये प्रति यूनिट थी। 2018 तक यह 6.40 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गई। इसके उलट कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ 2 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की थी। किसानों को 5 एचपी तक मुफ्त बिजली दी गई थी। बीपीएल उपभोक्ताओं को 40 यूनिट तक निशुल्क बिजली और अस्पतालों व उद्योगों को सब्सिडी दी गई थी।
पूर्व कांकेर जिला पंचायत सदस्य सुप्रकाश मल्लिक ने कहा कि भाजपा सरकार बिजली चोरी और लाइन लॉस नहीं रोक पा रही है। इसका बोझ ईमानदार उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है। सरकारी विभाग और भाजपा नेता खुद बिजली बिल नहीं चुका रहे, लेकिन सरकार आम जनता से वसूली कर रही है।
बिजली दरों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने घेरा बिजली आफिस
