खरसिया। नगर के विकास एवं जन समस्याओं के निराकरण के लिए कृत संकल्पित पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार खरसिया नगर का भ्रमण करते हुए उनकी समीक्षा और समस्याओं का निदान करने के लिए प्रयासरत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के नेतृत्व में खरसिया नगर की सबसे महत्वपूर्ण समस्या रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवरब्रिज का निदान करने के लिए आज उपाध्यक्ष बंटी सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा महामंत्री आनंद अग्रवाल पार्षद साहिल शर्मा रायगढ़ जा कर बिलासपुर डीआरएम से मुलाक़ात कर अंडर ब्रिज एवं ओवर ब्रिज के बारे मे विस्तृत चर्चा करते हुए नगर वासियों को हो रही परेशानियों से अवगत करवाया जिस पर डीआरएम ने अपनी सहमति देते हुए जल्द से जल्द अंडर ब्रिज का कार्य प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया एवं साथ ही खरसिया से धर्मजगढ़ पैसेंजर ट्रेन जल्द प्रारम्भ करने की मांग की गई।