रायगढ़। शहर में तेजी से फैल रहे स्पा सेंटर अब अनैतिक गतिविधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। शहर के बीचों-बीच चल रहे चार स्पा सेंटरों पर देह व्यापार जैसी गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन स्पा सेंटरों में देर रात तक संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार यहां बाहर की युवतियां बिना पहचान के देर रात तक रुकती हैं और कार या बाइकों से ग्राहकों का आना-जाना लगातार जारी रहता है।
क्या स्पा की आड़ में चल रहा ‘‘काला कारोबार’’?
सूत्रों के मुताबिक इन स्पा सेंटरों में ग्राहकों से ‘विशेष सेवा’ के नाम पर अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाली युवतियों पर दबाव डालकर अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं। कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सेंटर मालिकों को हर ग्राहक से मोटी रकम मिलती है, जिससे उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
सवाल यह है कि आखिर प्रशासन और पुलिस इन स्पा सेंटरों की ओर ध्यान क्यों नहीं दे रही। लाइसेंस की वैधता की जांच क्यों नहीं की गई। इन सेंटरों में कोई भी महिला सुरक्षा मानक या डॉक्टर की देखरेख की सुविधा नहीं है, बावजूद इसके इन्हें खुलेआम चलने दिया जा रहा है।
जांच कर कार्रवाई की मांग
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते इन स्पा सेंटरों की जांच नहीं हुई, तो शहर में अपराध और अनैतिक गतिविधियां और बढ़ेंगी। लोगों ने मांग की है कि पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन इन चारों स्पा सेंटरों की छापेमारी कर सच्चाई सामने लाए, और यदि अनियमितताएं मिलती हैं तो तुरंत लाइसेंस रद्द कर सख्त कार्रवाई की जाए।
शहर में चार स्पा सेंटर ‘संदेह के घेरे में!
देह व्यापार की आशंका, प्रशासन मौन
