रायगढ़। द एसोशिएशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया के तहत वी क्लब प्रेरणा रायगढ़ ने विगत एक जुलाई को विश्व सी ए डे व डॉ डे के अवसर पर एरिया ऑफिसर वी पूनम रवि द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम किया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स डे कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर ईशान अवस्थी उनकी जीवन संगिनी डॉक्टर अंकिता अवस्थी डॉक्टर नमिता पटेल, डॉ रिया अग्रवाल और सी ए राहुल अग्रवाल का पुष्प, पौधे, श्रीफल, मीठा और महतारी माता का चिन्ह देते हुए सम्मान किया।वहीं कार्यक्रम का पूरा आयोजन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा सचिव रमा देवांगन कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा एरिया सचिव गायत्री ठाकुर चेयरपर्सन विभा शर्मा ने किया।
वी क्लब ने चिकित्सकों व सीए का किया सम्मान

By
lochan Gupta
