सारंगढ़-बिलाईगढ़। उप मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने गुरुवार को भारी बारिश के बीच सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जिला मुख्यालय सह नगरपालिका परिषद सारंगढ़, नगर पंचायत पवनी, भटगांव, बिलाईगढ़, सरसीवा में निर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के मूर्ति का अनावरण और अटल परिसर का भव्य लोकार्पण किया गया। साथ ही नगरीय निकायों में विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उप मुख्यमंत्री ने सभी नगरीय निकायों के नागरिकों को अटल जी के गरिमा के अनुरूप हमेशा इस अटल परिसर को साफ, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए आग्रह किया है।
आवास योजना के लाभार्थियों को किया गया चाबी वितरण
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवास की चाबियां सौंपीं। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को पक्का मकान देना सरकार का संकल्प है। बारिश के बावजूद उप मुख्यमंत्री अरुण साव का यह दौरा विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। अटल परिसर का लोकार्पण और करोड़ों की योजनाओं की सौगात से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को विकास की नई दिशा मिली है।
आवास योजना के लाभार्थियों को किया गया चाबी वितरण
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवास की चाबियां सौंपीं। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को पक्का मकान देना सरकार का संकल्प है। बारिश के बावजूद उप मुख्यमंत्री अरुण साव का यह दौरा विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। अटल परिसर का लोकार्पण और करोड़ों की योजनाओं की सौगात से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को विकास की नई दिशा मिली है।
अटल परिसर लोकार्पण में उपस्थित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक
जिले के अटल परिसर लोकार्पण में सांसद राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, दिनेश जांगड़े, शिवकुमारी साहू, अजय नायक, अभिलाषा नायक, संतोषी खटकर, पूर्व विधायक सनम जांगड़े, जवाहर नायक, शमशेर सिंह, केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, नगर पंचायत पवनी अध्यक्ष कुलदीपक साहू, उपाध्यक्ष नंदू साहू, भटगांव अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन, सरसीवा अध्यक्ष गुलेचन बंजारे, उपाध्यक्ष नारायण साहू, पार्षदगण, ज्योति पटेल, सुभाष जालान, जगन्नाथ पाणिग्राही, अजय गोपाल, टीकाराम पटेल, भुवन मिश्रा, लक्ष्मी साहू, शिवकुमारी चौहान, धीरज दीक्षित, युगल किशोर केशरवानी, जगन्नाथ केशरवानी, अमित अग्रवाल, दीनानाथ खूंटे, मनोज जायसवाल, सतीश शर्मा, हरिनाथ खुंटे, अमित तिवारी, रामअवतार यादव, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, सभी सीएमओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।
विकास को बताया सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के कारण हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ है। उन्हीं के द्वारा राज्य बनाने से छत्तीसगढ़ का विकास हुआ है। उसी के योगदान के अनुरूप उनके सम्मान में सीएम साय ने नगरीय निकायों में अटल परिसर का लोकार्पण किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की विष्णुदेव सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज दे रही वही सीएम विष्णु देव साय महतारी वंदन योजना से एक हजार रुपए महिलाओं को दे रही है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को दी करोड़ों की सौगात
4 नगरीय निकायों में हुआ अटल जी के मूर्ति का अनावरण और अटल परिसर का लोकार्पण
