रायगढ़। शादी समारोह से घर वापसी के दौरान कैप्सूल वाहन से आमने-सामने टक्कर में घायल एक नाबालिग युवक की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा के सतनामी मोहल्ले में रहने वाला अभय भास्कर पिता भरथरी भास्कर (15 साल) गत 5 मई को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 04 केआर 6081 से ग्राम मनपसार गया था। शादी समारोह का लुत्फ उठाने के बाद अभय देर रात लगभग 11 बजे घर वापसी के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान रात तकरीबन 12 बजे विपरीत दिशा से आ रहे कैप्सूल वाहन (क्रमांक दृ एनएल 61 एल 3108) को किशोर ऐन मौके पर देख नहीं सका और दोनों गाडिय़ां आपस मे टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कैप्सूल वाहन की जबर्दस्त टक्कर से बाइक के क्षतिग्रस्त होने के साथ उसका नाबालिग चालक भी बुरी तरह चोटिल हो गया। चूंकि, अभय के दाहिने पांव के अलावे शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई, इसलिए राहगीरों की सूचना पर पुलिस उसे सारंगढ़ के अस्पताल लेकर गई। प्राथमिक उपचार के बाद किशोर की हालत में चिंताजनक गिरावट को देख चिकित्सकों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। वहीं, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ में भर्ती करने के बाद भी जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे अभय ने अंतत: कल 11 मई की देर शाम करीब साढ़े 7 बजे दम तोड़ दिया। फिलहाल, जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद किशोर के शव को अंतिम संस्कार के लिए भास्कर परिवार को सौंपने वाली पुलिस अब रोड एक्सीडेंट की सच्चाई जानने के लिए छानबीन कर रही है।
हादसे में घायल नाबालिग की हुई मौत
घर लौटते समय कैप्सूल वाहन से हुई थी टक्कर
