रायगढ़। ट्रेक्टर रोकने का प्रयास करते समय एक ग्रामीण ट्रेक्टर के चक्के के नीचे आ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खुशीराम यादव ने कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार शाम 5.30 बजे धनागर निवासी विजय यादव उत्तम प्रसाद सारथी की बालू लोड ट्रेक्टर क्रमांक सीजी13 बीबी-3798 को गाँव में ही खड़ा कर घर चला गया था। इस दौरान अशोक यादव पिता सुंदरलाल यादव (46 वर्ष) ट्रेक्टर के पास में बैठा था, इस दौरान इस दौरान चालक ने जब टै्रक्टर खड़ा किया तो उसके पहिए के नीचे पत्थर नहीं लगाया था, जिससे कुछ देर बाद ट्रेक्टर अचानक ट्रेक्टर ट्राली सहित पीछे की तरफ ढुलने लगा, जिसे देख अशोक यादव ने देखा कि अगर ट्रैक्टर पीछे की तरफ ढुलकता है तो मकान को नुकसान होगा, जिससे उसने आनन-फानन में उसे रोकने का प्रयास करने लगा। इस दौरान अशोक जब ट्रैक्टर पर चढऩे का प्रयास कर रहा इस दौरान उसका पैर फिसल गया इससे वह जमीन पर गिर गया, जिससे ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके सिर पर ही चढ़ गया है, साथ ही ट्राली का पहिया उसके पैर पर चढ़ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां मंगलवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौैंप दिया है।
लापरवाही के चलते हुआ हादसा
ट्रेक्टर चालक विजय यादव द्वारा बालू से भरी ट्रेक्टर-ट्रली को ढाल में लापरवाही पूर्वक बिना कोई पत्थर रखे खड़ा किया गया था, जिससे वजन अधिक होने से ट्रैक्टर ढुलकने लगा था, जिससे यह यह घटना हुई है। इससे कोतरारोड पुलिस ट्रेक्टर चालक विजय यादव के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
ट्रेक्टर के पहियों से दबकर युवक की मौत
चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज



