रायगढ़। अवैध महुआ शराब के 5 बड़े तस्करों को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओडिशा से मारुति वैन में अवैध शराब लेकर उसे खपाने की तैयारी थी। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, सोमवार की देर शाम जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को मुखबिर जानकारी मिली कि, औरदा निवासी खेमराम साव (30) ओडिशा से सफेद रंग की मारूति वैन में काफी मात्रा में महुआ शराब लेकर रायगढ़ कोड़ातराई की ओर आ रहा है। कोई पकड़ न ले, इस कारण वैन के आगे डूमरपाली निवासी शिव कुमार साहू (25) स्कूटी में पायलटिंग कर रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने कुंजेडबरी के पास घेराबंदी की। पुलिस को शिव कुमार स्कूटी पर वैन के आगे आते नजर आया। जिसे पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद वैन को भी पुलिस ने रोका और जांच शुरू किया। तब मारूति वैन में 580 लीटर महुआ शराब मिला। ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
अलग-अलग गांव में खपाते थे शराब
अवैध महुआ शराब के बारे में पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि, ओडिशा से महुआ शराब लाकर उसे तरकेला के प्रदीप सारथी, कोड़ातराई के राजकुमार सारथी और कुंजेडबरी के जनकराम यादव को बेचते थे। जिसे तीनों अपने-अपने क्षेत्र में खपाते थे।
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने प्रदीप सारथी, राजकुमार और जनकराम को भी गिरफ्तार कर लिया। मौके से मारूति वैन, स्कूटी और 580 लीटर शराब पुलिस ने जब्त किया और आरोपियों के खिलाफ जूटमिल थाना में अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया
जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि, पूछताछ में पता चला कि लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। एक आरोपी वैन के आगे पायलटिंग करता और कोई खतरा नजर आने पर सूचना दे देता था। घेराबंदी कर दोनों आरोपी को पहले पकड़ा गया। इसके बाद जहां ये शराब खपाते थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
मारुति वैन में भरी थी 580 लीटर अवैध शराब
आगे-आगे स्कूटी सवार कर रहा था पायलटिंग, पुलिस ने घेराबंदी कर 5 तस्कर किए गिरफ्तार
