रायगढ़। रविवार की दोपहर कोतवाली के पीछे दानीपारा निवासी बहिदार परिवार से बुरी खबर निकलकर आई, स्वर्गीय श्रीधर बहिदार के युवा बेटे आलोक बहिदार (सोमू) की अप्रत्याशित मौत की खबर ने उनके परिचितों और शुभचिंतकों को एकबारगी स्तब्ध कर दिया। तकरीबन पैंतीस वर्षीय आलोक बहिदार दवा विक्रय प्रतिनिधि के तौर पर चंडीगढ़ में कार्यरत थे, कुछ दिनों के लिए अपनी बहन रीना के घर भुवनेश्वर आये हुए थे, शनिवार रविवार की दरमियानी रात सोते समय आलोक को हृदयाघात हुआ और उसका निधन हो गया।
आलोक बहिदार सोमू का पार्थिव शरीर रविवार की देर शाम रायगढ़ लाया जा चुका है, परिजनों से मिली सूचना के मुताबिक़ सोमवार की सुबह नौ बजे अंतिम यात्रा दानीपारा स्थित निवास से सर्किट हाऊस रोड मुक्तिधाम के लिए निकाली गई और अंतिम धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहर के युवा होनहार आलोक बहिदार के निधन से दानीपारा हंडीचौक क्षेत्र में शोक की लहर है।
आलोक बहिदार सोमू का अप्रत्याशित दु:खद निधन
