रायगढ़। दो दिन पहले एक युवक गांव के पास गुजर रही नहर के पास बैठा था, जिससे अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर चोट लग गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाईस्कूल पारा निवासी आकाश सिदार पिता चैतराम सिदार (27 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। साथ ही शराब पीने का भी आदी था। ऐसे में विगत 16 दिसंबर को काम पर नहीं गया था और बाहर से शराब के नशे में आया, जिससे कुछ देर घर में रुकने के बाद बोला कि वह नहर की तरफ घुमने जा रहा है। जिससे वह जाकर नहर के पुल पर बैठ गया। इस दौरान उसने अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। जिससे उसके सिर,गर्दन व सीने में गंभीर चोट लगी थी। वहीं उसके कराहने की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दिया, जिससे उसे उठाकर घर ले गए, वहीं जब उसकी तबीयत गंभीर होने लगी तो 17 दिसंबर को उसे लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान तबीयत में सुधार नहीं होने पर डाक्टरों ने उसे शाम को रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां कुछ ही देर उपचार हुआ था कि रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं सोमवार की सुबह अस्पताल की तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है। साथ ही मर्ग डायल संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
संदिग्ध हालत में राजमिस्त्री की मौत
By
lochan Gupta