सारंगढ़। छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति संबंधी जन जागृति अभियान के अंतर्गत आज जिले के बिलाईगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत जोगेसरा में आयोजित सुशासन तिहार शिविर में नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए अध्यक्ष जिला पंचायत संजय भूषण पांडेय ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों को शपथ संकल्प दिलाया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साहू, एस डी एम डॉ वर्षा बंसल, तहसीलदार आयुष तिवारी,जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान,स्थानीय जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, अनेक दिव्यांगजन, भारत माता वाहिनी समूह की महिलाएं सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के साथ साथ भारत माता वाहिनी योजना के माध्यम से जिले में निरंतर नशा मुक्त अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप सुशासन तिहार के पहले चरण में अवैध शराब के संबंध में कार्यवाही करने हेतु अनेक पत्र प्राप्त हुए है। विभाग द्वारा ग्राम पंचायतो में नशे के विरुद्ध व्यापक जनजागृति लाने के लिए नशा मुक्ति रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य कराया गया था। भारत माता वाहिनी समूह की स्वयंसेवक बहनों द्वारा अपने गांव के लोगों को नशा मुक्ति संबंधी साहित्यों का वितरण कर नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है।
विकासखंड में गठित भारत माता वाहिनी समूह की महिलाओं का भी इस अभियान में सहयोग मिल रहा है। विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम में दीवारो में नशा मुक्ति संबंधी नारा लेखन कराया गया है, साथ ही प्रेरक पोस्टर आदि के माध्यम से निरंतर जनजागृति लाने प्रयास किया जा रहा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित जूनाडीह में नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिसमें नशे से गंभीर रूप से प्रभावित नशापीडि़त व्यक्तियों का उपचार तथा पुनर्वास किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांग जनों के बाधा रहित आवागमन के लिए 4 दिव्यागजन को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
जोगेसरा के सुशासन तिहार में नागरिकों को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ
भारत माता वाहिनी समूह के माध्यम से नशा मुक्त जोगेसरा बनाने चलाया जा रहा जनजागृति अभियान



