रायगढ़। तमनार क्षेत्र के ग्राम कुंजेमुरा स्थित हुंकराडिपा चौक पर आज सुबह 10 बजे से ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर आर्थिक नाकेबंदी करते हुए सडक़ जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीण चौक पर बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मार्ग अवरुद्ध होने से भारी वाहनों की लंबी कतारें सडक़ों पर लग गई थीं।
हालांकि, प्रशासन और पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शन को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन के साथ करीब एक घंटे चली बातचीत के बाद ग्रामीणों ने यह फैसला लिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल कल कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याएं और मांगें रखेगा।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कलेक्टर से उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला और उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उनके पास कलेक्टर से मिलने जाने की सुविधा नहीं है, ऐसे में यदि कलेक्टर स्वयं उनके बीच आकर बात करें तो बेहतर होगा।
हुंकराडिपा चौक में ग्रामीणों ने की आर्थिक नाकेबंदी
पुलिस, प्रशासन से चर्चा के बाद आंदोलन स्थगित, ग्रामीण बोले- संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर फिर करेंगे आंदोलन
