रायगढ़। शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही सुशासन तिहार का लक्ष्य है। सुशासन तिहार के लिए आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर की जा रही है। समय-सीमा के भीतर हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण करने और उन्हें सूचित करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त बातें कबीर चौक स्थित किसान राइस मिल परिसर में आयोजित ऑक्सीजोन भूमि पूजन एवं सुशासन तिहार समाधान शिविर कार्यक्रम में कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कही।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने कहा कि शासन द्वारा डेढ़ साल में ही प्रदेश और शहर के विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति दी गई है, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या महिला सशक्तिकरण। सडक़, बिजली, पानी सभी मूलभूत आवश्यकताओं पर दृढ़ता से कार्य किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में पंचायत से लेकर नगरीय निकाय तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा। इसमें हितग्राहियों ने बढ़.चढक़र हिस्सा लेते हुए आवेदन किया। हितग्राहियों के आवेदनों पर समय-सीमा पर निराकरण पर उन्हें समाधान की जानकारी भी दी गई। प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना राज्य शासन बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भावना थी कि सभी गरीब परिवार के सिर पर स्वयं का पक्का मकान की छत हो साकार हो रही है। इसमें स्वीकृत 18 लाख के बाद शेष हितग्राहियों को आवास प्लस में जोडक़र घर बनाया जाएगा। सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज महतारी वंदन, आयुष्मान भारत, लाइवलीहुड कॉलेज प्रशिक्षण आदि योजनाओं के हितग्राही बहनों ने अपना अनुभव साझा किया। महतारी वंदन से आज प्रदेशभर की महिलाएं सशक्त होने के साथ ही घर-गृहस्थी का छोटा-मोटा खर्चा वहन करने में सक्षम हो रही हैं। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी नालंदा परिसर के रूप में निर्माणाधीन है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सभी तरह की सुविधा मिलेगी। इससे यहां के युवा पढक़र कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, इंजीनियर बनकर आपके सपनों को साकार करेंगे। इसी तरह एक ऑक्सीजोन इतवारी बाजार में बन रहा और दूसरी ऑक्सीजोन निर्माण का आज भूमिपूजन किया गया है। किसान राइस मिल परिसर में लगभग 5 एकड़ भूमि पर 13 करोड़ की लागत से ऑक्सीजोन का निर्माण होगा, जिससे लोगों को शुद्ध हवा के साथ योगा, व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी। ऑक्सीजोन पर्यावरण संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होगी। प्रदेश सरकार द्वारा आज समाज के सभी वर्गों के लिए विकास का कार्य किया जा रहा है। यातायात सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी मुख्य सडक़ के साथ गली-मोहल्ले की सडक़ों को भी नया बनाया जा रहा है। आने वाले समय में रायगढ़ अपने विकास के सबसे उच्चतम पायदान पर स्थापित होगा। इसके लिए सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्व ऑक्सीजोन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही सुशासन तिहार का लक्ष्य- कृषि मंत्री
13 करोड़ की लागत से निर्माण होगा किसान राइस मिल परिसर में ऑक्सीजोन
