रायगढ़। जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। रैरुमा चौकी क्षेत्र में बुधवार को खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी कर 7 ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा। इन वाहनों के पास खनिज परिवहन अधिनियम के तहत वैध परमिट नहीं पाए गए।
खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को रैरुमा चौकी में रखा गया है और खनिज अधिनियम के तहत दोषियों पर जुर्माना व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही मांग की है कि रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए नियमित निगरानी और सख्ती बरती जाए। खनिज विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध खनिज परिवहन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि इस तरह के गैरकानूनी कार्यों पर अंकुश लगाया जा सके।
रेत की तस्करी करते 7 ट्रैक्टर पकड़ाये
बिना परमिट के चल रहे थे वाहन
