रायगढ़। एक युवक अपने साथी के साथ बाइक से रायगढ़ आ रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गया, जिसे देख उसका साथी उसे वहीं पर छोड़ कर फरार हो गया, ऐसे में इसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला के अड़भार निवासी कृष्णा उरांव पिता जन्तु राम उरांव (35 वर्ष) रायगढ़ के बोईरदादर में किराए के मकान में रहते हुए राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था, ऐसे में मंगलवार को सुबह अपने दोस्त नान्हू ग्राम सिंहीतराई निवासी के साथ किसी काम से अपने गांव अड़भार गया था, जहां दिनभर काम करने के बाद शाम को दोनों रायगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान जल्दी पहुंचने के चक्कर में युवकों ने बाइक को तेज गति से चलाते हुए आ रहे थे, इससे रात करीब 9 बजे के आसपास कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम गेजामुड़ा पुल पर पहुंचे थे तो बाइक की गति काफी तेज होने के कारण नान्हू बाइक से नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों अनियंत्रित होकर पुल पर ही गिर गए, इस दौरान कृष्णा उरांव को गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गया, जिसे देख नान्हू ने उसे वहीं पर छोड़ कर बाइक लेकर भाग निकला। ऐसे में रात करीब 11 बजे राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना कोतरारोड़ पुलिस को दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी उपचार के दौरान रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। इस दौरान में उसकी पहचान नहीं होने से उसके शव को मरच्यूरी में रखवाते हुए परिजनों की खोजबीन किया गया तो उसकी पहचान अड़भार निवासी कृष्णा उरांव के रूप में हुआ, इससे बुधवार को सुबह परिजनों के आने पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस मृतक के साथी की तलाश शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं मृतक के परिजन
इस संंबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कृष्णा व नान्हू दोनों एक साथ निकले थे, लेकिन रात में गेजामुड़ा पुल पर घायल अवस्था में कृष्णा पड़ा था, जिसकी सूचना मिलने पर नान्हू के मोबाइल पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उसके द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। ऐसें में अब पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि उक्त हादसा कैसे हुआ है।
बाइक से गिरकर घायल राजमिस्त्री की हुई मौत
घटना देख साथी बाइक लेकर फरार
