खरसिया। चौकी प्रभारी खरसिया के रूप में निरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने आज कार्यभार संभाल लिया है, कार्यभार संभालते ही उन्होंने आमजन से बच्चों में बढ़ते नशे व अपराध को रोकने व ट्रैफिक नियमों की पालन करने को लेकर अपील की। नवनियुक्त चौकी प्रभारी निरीक्षक ने चौकी के पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए निरीक्षक अमित कुमार तिवारी को नशे के खिलाफ सख्त तेवर रखने वाले और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने और कड़ी कार्यवाही करने वाले के रूप में जाना जाता है। प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नगर की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण किया जाएगा, साथ ही अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपराध नियंत्रण, नशे के खिलाफ अभियान और ट्रैफिक नियमों के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। नव पदस्थ चौकी प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे स्वयं नशे व अपराध से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को भी इससे बचाने में सहयोग करें। बताते चलें कि इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी 2011 बेच के हैं उनकी सर्वप्रथम पोस्टिंग नक्सली क्षेत्र बीजापुर में उप निरीक्षक के रूप में हुई थी तत्पश्चात बालोद पोस्टिंग हुई वहीं उन्हें निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया अमित कुमार धर्मजयगढ़ घरघोड़ा के थाना प्रभारी एवं प्रभारी कंट्रोल रूम रायगढ़ रह चुके हैं।
नव पदस्थ चौकी प्रभारी अमित तिवारी ने संभाला पदभार

By
lochan Gupta
