खरसिया। स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी की मूर्ति लगने से कौन रोक सकता है तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की मूर्ति लगना खरसिया विधानसभा के नागरिकों के लिए गौरव की बात है सांसद कमलेश जांगड़े आज रायगढ़ में चल रहे चक्रधर समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी बिलासपुर सडक़ मार्ग से होते हुए खरसिया के ग्राम रानी सागर आगमन हुआ जहां पर खरसिया भाजपा के दिग्गज नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनू केसरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद तोखन साहू जिंदाबाद ओ पी चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंत्री जो को फूलों की मालाओं से लाद कर ऐतिहासिक स्वागत किया इस स्वागत से मंत्री की अभिभूत हो गय मंत्री जी के साथ जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी भी मौजूद थी खरसिया के भाजपा नेताओं ने उनका भी हृदय से स्वागत सत्कार किया एवं खरसिया के नेशनल हाईवे रोड किनारे ग्राम रानी सागर गांव स्थित उक्त जगह में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी जी विशाल प्रतिमा लगाने की मांग खरसिया के हिंदू संगठनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है उक्त मूर्ति लगने वाली जगह को भी आज भाजपा नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनू केसरी बंटू कैथलिया बंटी केसरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी को दिखाया जिसपर मंत्री जी ने 1983, के उप चुनाव को याद करते हुए खरसिया विधानसभा से जब स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी ने मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था उस वक्त राज्य में कांग्रेस की सत्ता रहते हुए जूदेव जी ने उस उप चुनाव में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को दांतों तले उंगली चबवा दिया था उस उपचुनाव को आज तक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की जनता नहीं भूल पाई है मंत्री जी ने आगे कहा कि स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जी की मूर्ति लगने से खरसिया में कोई नहीं रोक सकता आने वाले समय में खरसिया विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का ही विधायक आप सब को खरसिया की जनता के साथ मिलकर बनाना है खरसिया विधानसभा का तेजी से विकास कर स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल जी के सपनों को पूरा करना है।