बगीचा। तेज रफ्तार छोटा हाथी की चपेट में आने से स्कूटी सवार 10 वर्षीय मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है वहीं स्कूटी सवार दो अन्य गंभीर घायल है जिन्हें प्राथमिकी उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह की है। ग्राम पंडरीपानी निवासी विनय कुमार अपनी भाभी जमुना और बीमार भतीजा को लेकर स्कूटी से बगीचा अस्पताल इलाज करवाने जा रहा था। इसी दौरान बगीचा के तहसील चौक के पास रायपुर से रांची जा रहे एक छोटा हाथी ने ठोकर मार दिया,जिससे स्कूटी सवार विनय,भाभी जमुना और भतीजा सतीश सडक़ में गिर गए।उक्त घटना में तीनों को गंभीर चोटें आई।तभी तहसील चौक से जा रहे सर्व धर्म मानव सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नासिर अंसारी की नजर तीनों घायलों पर पड़ी।नासिर अंसारी के द्वारा तीनों घायलों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां बीएमओ डॉ सुनील लकड़ा के द्वारा तीनों घायलों का प्राथमिकी उपचार शुरू किया गया।उपचार के दौरान सर में गंभीर चोट आने के कारण 10 वर्षीय सतीश ने दम तोड़ दिया।वहीं बीएमओ डॉ सुनील लकड़ा के प्रयास से दोनों घायलों जमुना और विनय की जिंदगी बचाई जा सकी है,समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति देख उन्हें उचित उपचार हेतु अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना में शामिल छोटा पिक अप को जब्त करते हुए पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।