खरसिया। नगर की प्रतिष्ठित फर्म किशोरी लाल भीमसेन के नटवर मित्तल शिव भक्त रामनाम जन कल्याण मुक्तिधाम के सेवक के छोटे सुपुत्र सुयश मित्तल ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में नगर का नाम रौशन किया है पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया में 90.5त्न अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त कर परिवार का नाम रौशन और नगर को गौरवांवित किया है सुयश पत्रकार जगदीश मित्तल, ओर शिवांश मिनरल के कमल मित्तल के भतीजे है पूरे खरसिया नगर उल्लासपूर्ण है और सुयश को उज्जवल भविष्य की कामनाएँ व आशीष प्रदान कर रहा है। उनकी सफलता में माता-पिता के साथ ही पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य रामनिवास नागवंशी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा है।
सुयश मित्तल का सुयश, 12 वी बोर्ड में 90.5प्रतिशत अंक किया हासिल

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
