खरसिया। खरसिया नगर वासियों की सेवा आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले जन सेवक नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा खरसिया रेक पॉइंट जो की घनी आबादी के बीच में स्थित है जिसकी वजह से हो रही नगर वासियों की परेशानी को देखते हुए अपने प्रतिनिधि मंडल वार्ड पार्षदों के साथ डीआरएम से मिलकर उक्त समस्या से अवगत करवाते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और कोयला लोडिंग अनलोडिंग बंद करवाने का निवेदन किया। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने बताया कि नगर वासियों की हितों की चिंता करना और उनकी परेशानियों को दूर करने के साथ ही नगर की सेवा करना मेरी प्राथमिकता भी है और मकसद भी है खरसिया रेलवे साईडिंग में अनाज एवं अन्य खाद्यान्य परिवहन हेतु बनाया गये स्थान से हर प्रकार के खाद्यान्य लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा है उसी रेक पाईंट पर अन्य कार्य जैसे कोयला के लोडिंग अनलोडिग के कार्य को डम्प कर परिवहन किया जाता है जिससे शहर के मध्य हृदय स्थल में होने से शहर के आबादी क्षेत्र में काफी मात्रा में प्रदूषण होने के कारण पूरे क्षेत्र में रहने वाले रहवाहसियों को शारीरिक एवं मानसिक परेशानी होने के कारण स्वास्थ्य में भारी गिरावट हो रही है, साथ ही छोटे-छोटे बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं व वृध्द व्यक्तियों को श्वांस की बीमारी एवं अन्य स्वास्थ्य सबंधी विमारियों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि उपरोक्त रेक पाईंट शहर की आबादी के बिच में है और शहर से बिल्कुल लगा हुआ होने के कारण प्रदूषण फैलने से शहर बदनुमा व गंदा एवं कोयले के कारण प्रदूषित हो रहा है। शहर की रेक पाईंट के आस-पास ही घनत्व बसाहट के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों के ईकूल, तालाब, मंदिर, हास्पिटल एवं कॉलेज का रास्ता होने के कारण नगरीय क्षेत्र जनता प्रदूषण के शिकार हो बीमार हो रहे हैं।जनहित में उपरोक्त रेक पाईंट से कोयला परिवहन तत्काल बंद करने की कार्यवाही करने के लिए हमारे द्वारा डीआरएम बिलासपुर को ज्ञापन दिया गया है।