रायगढ़। नव निर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान व शहर के पूरे 48 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होने के पश्चात कल सभापति का निर्वाचन होना तय किया गया है। इसकी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी और परिणाम शाम 4 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे। भाजपा के जहंा 33 पार्षद है तो वहीं कांग्रेस के पास मात्र 12 पार्षद ही हैं। अन्य तीन में बसपा व निर्दलीय शामिल हैं। आंकड़े कम होने के बावजूद भी कांग्रेस भाजपा को वॉकओवर देने के पक्ष में नहीं है, इसलिए महज 12 पार्षद होने के बावजूद कांग्रेस ने मैदान में उतरने की ठान रखी है। जिससे क्रास वोटिंग की संभावना का अंदेशा नजर आ रहा है। बीजेपी से सुरेश गोयल, डिग्रीलाल साहू, अशोक यादव, पूनम सोलंकी, पंकज कंकरवाल, महेश शुक्ला में से एक कोई प्रत्याशी हो सकता है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है ,वहीं कांग्रेस शेख सलीम नियारिया, लक्ष्मीनारायण साहू व विकास ठेठवार में से किसी एक को प्रत्याशी बना सकती है। सभापति को लेकर दोनेां ही दलों में मंथन का दौर चल रहा है। साथ ही रणनीति भी तैयार की जा रही है। विगत दिनों भाजपा की ओर से पर्वेक्षक ललित चंद्राकर ने जिला भाजपा कार्यालय में पार्षदों से रायसुमारी की थी और भाजपा सूत्रों की मानें तो तीन नामों का पैनल लेकर वे चले गए थे, लेकिन वे तीन नाम कौन से थे इस पर सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है। भाजपा ने तीन नामों को लेकर किसी भी प्रकार की अधिकृत जानकारी नहीं दिया है। हालांकि पूर्व सभापति व वरिष्ठ पार्षद सुरेश गोयल सभापति के प्रत्याशी होने को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसी को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला पिछले दो दिन से लगातार कांग्रेसी पार्षदों के साथ इस बात को लेकर मंथन कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार से क्रास वोटिंग का उन्हें फायदा मिल सके। अब देखना यह होगा कि कल बीजेपी किसी नाम की पर्ची खोलती है और क्रास वोटिंग जैसी विपदा से बचने का प्रयास करती है। कुल मिलाकर सभापति को लेकर बीजेपी व कांग्रेस दोनों में अटकलों व कयासों का दौर देर रात तक जारी रहा।
सभापति का चुनाव 10 को
रायगढ़। छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 17 (ख) धारा 18 (यथा संशोधित 2024) एवं धारा 403(4) तथा सहपठित छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अध्यक्ष (स्पीकर)का निर्वाचन नियम 1998( यथा संशोधित 2025) के अनुसरण में अध्यक्ष (स्पीकर) तथा अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को प्रथम सम्मिलन में होगा।
निगम सभाकक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया में दोपहर 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक अध्यक्ष (स्पीकर) एवं अपील समिति हेतु नाम निर्देशन प्रस्तुतीकरण होगा। इसके पश्चात दोपहर 12.00 से 12.30 बजे तक नाम निर्देशों की सूचना जांच की जाएगी। दोपहर 12.30 से दोपहर 1.00 बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। दोपहर 1.15 से वैद्य नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। दोपहर 1.15 बजे से 2.00 बजे तक मत पत्रों को तैयार किया जाना होगा। दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक गुप्त मतदान की प्रक्रिया होगी। शाम 4.00 बजे मतगणना और उसके पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी।
महापौर आज संभालेंगे पदभार
शनिवार को शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान आज सुबह 9.30 बजे निगम कार्यालय पहुंच कर पदभार संभालेंगे, बताया जाता है कि सुबह वे घर व मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे और फिर निगम कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना पदभार संभालेेंगे। पदभार के दौरान भाजपा नेताओं के अलावा गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।