दिल्ली। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके बाद भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अहम पारियों की मदद से 48.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाते हुए दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
न्यूजीलैंड ने दिया था 252 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों की शुरुआत अच्छी रही थी। विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर कीवियों को पहला झटका दिया। इसके बाद कुलदीप का कमाल देखने को मिला। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। ये दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए रीढ़ की हड्डी रहे हैं। इन दोनों के विकेट गिरते ही कीवी कमजोर पड़ गए। जहां एक समय कीवी छह से ज्यादा के रन रेट से स्कोर कर रहे थे। 18 रन के अंदर शुरुआती तीन विकेट गंवाते ही रन रेट साढ़े चार के करीब आ गया। यंग 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रचिन ने 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। विलियम्सन 11 रन बना सके। इसके बाद डेरिल मिचेल ने टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स के साथ पारी संभालने की कोशिश की। मिचेल ने लाथम के साथ 33 रन की और फिलिप्स के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई। लाथम को जडेजा और फिलिप्स को वरुण ने पवेलियन भेजा। लाथम 14 रन और फिलिप्स 34 रन बना सके। इस बीच डेरिल मिचेल ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। वह 101 गेंद में तीन चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ब्रेसवेल ने 40 गेंद पर 53 रन की आक्रामक बल्लेबाजी की। सैंटनर आठ रन बनाकर रन आउट हुए।
कुलदीप और वरुण ने झटके 2-2 विकेट
भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जडेजा को एक विकेट मिला। एक विकेट शमी ने लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
49 ओवर में ही जीत गई इंडिया
दुबई के इंटरनेशन ग्राउंड में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शुभमन गिल के साथ 18.4 ओवर में 105 रन बनाए ,जिसके बाद शुभमन गिल 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली पिच पर आए और मात्र दो बाल ही खेल पाए कि वे एक रन बनाकर आउट हो गए, विराट के जाने के बाद पिच पर श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 76 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन), हार्दिक पंडया 18 रन व रवींद्र जडेजा (नाबाद 9 रन )का अहम योगदान दिया। रवींद्र जडेजा ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जडक़र जीत हासिल की।
ज्ञात रहे कि भारत और न्यूजीलैंड 25 साल पहले, सन 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने थे। उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं अब इस जीत के साथ भारत ने कीवी टीम से अपना 25 साल पुराना बदला पूरा कर लिया है।
मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान’-सीएम साय
रायपुर। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 252 रनों का लक्ष्य 48 ओवर में हासिल कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय टीम को बधाई दी है। सीएम साय ने भारत की जीत के बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा -मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान। चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ये जीत है 140 करोड़ देशवासियों के उम्मीद की, ये जीत है टीम इंडिया की। शानदार, जबर्दस्त, जिंदाबाद! भारत माता की जय।
12 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, चैंपियंस ट्राफी पर भारत का कब्जा
फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, दूसरी बार जीता खिताब
