रायगढ़। एश्वर्यम कॉलोनी के सामने वाली सडक़ लंबे समय से खराब है। जिसके लिए एक सप्ताह बाद फिर से क्षेत्रवासियों ने चक्काजाम कर दिया। जब उन्हें समझाईश देने के लिए पुलिस की टीम और तहसीलदार पहुंचे, तो उन्हें यह बोलकर लौटा दिया गया कि जब तक सडक़ नहीं बनेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
दरअसल, रविवार की सुबह करीब 9 बजे के बाद क्षेत्रवासियों ने बीच सडक़ पर खड़े होकर चक्काजाम शुरू कर दिया। इस बार एश्वर्यम कॉलोनी के साथ ही ग्रीन सीटी, कृष्ण वाटिका, श्रीकुंज समेत गोवर्धनपुर क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन शुरू किया है। रोड की बदहाल हालत को लेकर नारेबाजी की।
भारी वाहनों से सडक़ हो गया बदहाल
क्षेत्रवासियों ने बताया कि, भारी वाहनों की वजह से इस रोड पर चलना मुश्किल हो चुका है। हर मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले रविवार को आंदोलन के बाद आश्वासन दिया गया था कि, लगातार पानी का छिडक़ाव कराया जाएगा। उसके बाद गड्ढों को भी भरेंगे, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका।
रोड बनाए या ट्रक को चलाना बंद करे
विनिता परिडा ने कहा कि, इस रोड के लिए कई बार मांग की जा चुकी है। हर बार आश्वासन मिला है, लेकिन इस बार आश्वासन का लड्डू हम लोग नहीं खाएंगे। तहसीलदार और अन्य अधिकारी आए तो उन्हें आश्वासन नहीं देने की बात कहकर वापस भेजा गया है। उनका कहना है कि सडक़ को बनाया जाए या फिर हमेशा के लिए ट्रक को इस रोड पर बंद कर दिया जाए।
सैकड़ों लोग हर दिन परेशान
स्थानीय निवासी अजय सिंह ने बताया कि, हम सडक़ का निर्माण चाहते हैं। जिससे समस्या दूर हो सके। हर दिन सैकड़ों लोग इस पर रोड पर परेशान हो रहे हैं। रोड के लिए आसपास के सभी कॉलोनी के लोग और गोवर्धनपुर क्षेत्रवासी आंदोलन कर रहे हैं। जब तक सडक़ नहीं बनेगी, आंदोलन जारी रहेगा।
लोगों को दी जा रही समझाईश
इस मामले में एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि, क्षेत्रवासियों का समझाईश दी जा रही है। यह निजी जमीन है, तो तत्काल रोड नहीं बनाया जा सकता है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए गड्ढों को गिट्टी से पाट दिया जाएगा। जिससे आने जाने में परेशानी न हो। फिलहाल व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
सडक़ के लिए फिर चक्काजाम
स्थानीय बोले-सडक़ नहीं तो ट्रक नहीं, लंबे समय से जर्जर सडक़ से हैं परेशान, अधिकारियों को लौटाया
