रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 34 मे छातामुडा चौक के पास बसा हुआ ईरानी मोहल्ला मुख्य मार्ग से मोहल्ले तक आने जाने के लिए सडक़, लाइट आदि की उचित व्यवस्था न होना आदि समस्याओ की ओर वित मंत्री ओ.पी चौधरी एवं कलेक्टर को पत्र सौंप कर ध्यान आकर्षित कराया।
भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने कहा शहर मे तेजी से हो रहे औद्योगिक विकास होने के कारण स्थानीय निवासी के साथ साथ बाहरी लोगो का अवागमन निरंतर बना हुआ है। पूरे शहर मे चारो ओर बड़ी जनसंख्या मे लोग निवासरत है! अनुराग ने कहा शहर मे जिस तेजी से विकास निरंतर जारी है ऐसे मे शहर के वार्ड क्रमांक 34 मे , छातामुडा चौक के पास बसा हुआ ईरानी मोहल्ला मूल भूत सुविधाएं सडक़, नाली, लाइट आदि से वंचित है।
ईरानी मोहल्लेवासियो को मुख्य मार्ग से महोल्ला तक आने जाने के लिए सडक़ की उचित व्यवस्था न होने के कारण आने जाने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही लाइट की उचित व्यवस्था न होने के कारण मोहल्लेवासियों को आने जाने मे अंधेरा का सामना भी करना पड़ रहा है।
बारिश आ जाने पर पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण मोहल्ले मे कीचड़ का सामना करना पड़ता है साथ ही पानी के ठहराव होने के कारण डेंगू होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है! ऐसे मे वहाँ के निवासरत लोगों को किसी भी प्रकार की अनहोनी की चिंता लगी रहती है। भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने उपरोक्त विषय पर वित मंत्री ओ.पी चौधरी एवं कलेक्टर से मिलकर इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है।
शहर के ईरानी मोहल्ले में न सडक़ है, न स्ट्रीट लाईट
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अनुराग ने जिलाधीश को समस्याओं से कराया अवगत
