रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार बाईक पेड से टकरा जाने की घटना में एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलाईदरहा निवासी नोहर साय पिता रोहित साय 21 साल अपनी मोटरसाइकिल से गहिरा रोड की ओर जा रहा था। इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे के आसपास बाइक चालक अपने तेज रफ्तार वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और फिर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। जोरदार ठोकर की वजह से नोहरसाय को गंभीर चोटे आई, जिससे कुछ ही समय के बाद उसने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची 112 टीम ने नोहर साय को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल सडक़ हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
तेज रफ्तार बाइक पेड से टकराई, युवक की मौत

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
