धरमजयगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ अंतर्गत बोरो रेंज जलडेगा में जंगली हाथी ने बीती 28 नवम्बर की रात दो पशुओं की मौत के घाट उतार दिया। तीन दिनों से एक हाथी आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीण रातजगा करने को मजबूर है। बीती दो दिनों से ग्रामीण रात को भय के साये में जीने को मजबूर हैं।
बोरो रेंज अंतर्गत जलडेगा में गुरुवार की रात एक ग्रामीण के घर को हाथी ने तोड़ दिया। उसके पश्चात आज बीती रात दो पशुओं को मौत के घाट उतार दिया। कुछ दिन पहले बोरो रेंज के ही रूआफूल में एक हाथी शावक की मृत्यु सामने आई थी। जो वन विभाग को सवालो के घेरे में खड़ा कर दिया है।
हाथी ने एक मकान को तोडक़र दो मवेशियों का मारा
			
			

                                
                             
		
		
		
		
		