रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षा एवं पुलिस प्रताडऩा से हुयी मौत तथा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यावस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार आज शाम 05 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण भाजपा सरकार विरोधी नारों के साथ साय सरकार का पुतला लेकर कांग्रेस भवन से निकले व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहे पर जाकर पुतला दहन किया गया।
उक्त पुतला दहन कार्यक्रम के विषय मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि बलरामपुर में पुलिस अभीरक्षा में घटित ये घटना जिसमे आरोपी युवक की मृत्यु को हम पुलिस प्रताडऩा से हुई मौत कह सकते है डर असल आरोपी की पत्नी 1 माह से गुमशुदा होने पर पूछताछ हेतु आरोपी गुरुचरण मंडल को मृत्यु होने से पूर्व पिछले 4 दिनों से पूछताछ के सिलसिल्स जारी था जिसमे उनके परिजनों को भी थाने तलब किया जाता रहा व उस पर गुनाह कबूलवाने हेतु सभी पैमाने इस्तेमाल किए गए वहीं बाथरूम में लटकी मृतक की लाश पर पुलिस द्वारा मृतक की मृत्यु का कारण मनगढ़ंत कहानी बनाकर प्रस्तुत किया गया कांग्रेस ने इस घटना पर सरकार व पुलिस प्रशासन पर साजिश का आरोप लगाया है व मृतक की मृत्यु को आत्महत्या कहकर गुमराह करने की बात कही है अनिल शुक्ला ने कहा केवल टी आई और आरक्षक स्टाफ को सस्पेंड कर देना ही पर्याप्त नहीं है उन पर हत्या का मुकदमा भी कायम किया जाना चाहिए।
अनिल शुक्ला ने आगे बताया कि राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है तथा घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक तथ्यान्वेषी दल भी गठित किया है जिसमें आठ सदस्य हैं. यह दल घटना स्थल का दौरा करेगा और रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार में राज्य में कानून नहीं बल्कि जंगल राज कायम हो गया है. व कहा , ‘‘बलरामपुर में स्थिति तनावपूर्ण है, स्थानीय लोगों का घटना को लेकर थाने वालों पर आकोश व्याप्त है अगर इस घटना को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया स्वरूप जन आंदोलन होगा तो उसके लिए राज्य सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा.हम लोगों से संयम बरतने का आव्हान करते हैं और वहीं हम घटना की घोर निंदा करते हैं और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए साथ ही कहा कि यदि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश नही लगा तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी व भाजपा सरकार की ईंट से ईंट बजाने में गुरेज नहीं करेगी।
आज इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू, , प्रदेश प्रवक्ता हरेराम तिवारी, जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, नारायण घोरे,संतोष बोहिदार, सेवादल संगठक शकील अहमद मुन्ना, आशीष शर्मा, संदीप अग्रवाल,वकील अहमद, रंजना पटेल, रिंकी पांडेय,अमृत काटजू, विनोद कपूर,गोरे लाल बरेठ, वीनू बेगम , केवराबाई, राजू बोहिदार, प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो,नरेंद्र जुनेजा, सोनू पुरोहित,घासीदास महन्त सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कांगे्रसियों ने स्टेशन चौक में सीएम साय का पुतला फूंका
बलरामपुर थाने में पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर जताई नाराजगी, सरकार की निरंकुशता पर उठाए सवाल
