रायगढ़। शहर के केवड़ाबाड़ी स्थित प्रसिद्ध आइना बुटिक सेंटर में निकिता अग्रवाल की अभिनव पहल से दो दिवसीय डिजाइनर कपड़े व खूबसूरत ज्वेलरीज का भव्य दो दिवसीय शुभारंभ 21 से 22 सितंबर तक किया जा रहा है। जिसका आज बेहद खुशनुमा माहौल में शुभारंभ 11 बजे मुख्य अतिथि एएसपी सुरेशा चौबे, राष्ट्रीय अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया, समाज सेवी कविता बेरीवाल, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर कविता विकास अग्रवाल, ट्विंकल अग्रवाल, पायल पुष्पक सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रिबन काटकर किया गया।
वेरायटियों का विशाल स्टॉक
आइना बुटिक डायरेक्टर निकिता अग्रवाल ने कहा कि। समयानुसार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। सम्मानीय ग्राहकों की मांग अनुरुप इस बार भी समाज की युवतियों व महिलाओं को महानगरीय सुविधा अनुरुप लेटेस्ट उनकी मनपसंद डिजाइनर परिधान व नथूलाल एंड संस की आकर्षक खूबसूरत ज्वेलरीज का विशाल स्टॉक लगाया गया है। वहीं डिजाइनर परिधान के अंतर्गत इंटरनेशनल डिजाइनर नूपूर कनोई, मरुनलिनी राव, अर्बन फटाका, तुस्साह, परिशो, शीतल बत्रा, अनामिका, चंद्रिमा जैसे नामचीन डिजाइनर के अतिरिक्त और भी अन्य नामचीन कंपनियों के ब्रांडेड परिधानों का मांग अनुरुप विशाल स्टॉक लगाया गया है। इसी तरह नथूलाल एंड संस की मनभावन आकर्षक खूबसूरत ज्वेलरीज का भी स्टॉक है। वहीं आज शुभारंभ अवसर के पहले दिन सम्मानीय ग्राहकों का भरपूर सकारात्मक प्रतिसाद मिला। वहीं इस प्रदर्शनी का समापन 22 सितंबर को दिन भर चलने के बाद निर्धारित समय में समापन होगा।
परिधान व ज्वेलरीज का दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन
आइना बुटिक की पहल
