पखांजुर। बांदे के एक शिक्षक को अपने ही छात्रों से अश्लील के मामले में बांदे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,बता दे कि आरोपी शिक्षक पहले भी कई बार छात्रा से अश्लील हरकत कर चुके है,इसी गलत हरकत के चलते बांदे के एक निजी स्कूल से उन्हें निकल दिया गया था,फिर भी शिक्षक अपने करतूत से बाज नही आया, छात्र ने परेशान होकर घर मे बताया तो शिक्षक को बांदे बाजार चौक में पकड़ा,मौके पर पुलिस पहुँच कर आरोपी कलोल कुण्डू पिता कमल कृष्ण कुण्डू उम्र 40 वर्ष बाजार चौक बांदे को पकडक़र तत्काल थाना लाया गया। प्रकरण के प्रार्थी ने बताया कि उसकी नाबालिग लडक़ी बीते मंगलवार के सुबह लगभग 10.00 बजे अपने घर से आरोपी कलोल कुण्डू के घर ट्यूशन पढऩे गई थी। ट्यूशन पढऩे के दौराने आरोपी ने एकांत में अपने मोबाईल से अश्लील विडीयो, फोटो दिखाकर अश्लील तरीके से नाबालिग लडक़ी को बुरी नीयत से छेडख़ानी किया।प्रकरण के प्रार्थी के द्वारा दिनांक 17.09.2024 को थाना बांदे में शिकायत करने बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज थाना बांदे के धारा-74,75(2),79 बीएनएस 8 पॉक्सो एक्ट 67 (क), 67 (ख) आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया आरोपी कलोल कुण्डू को आज दिनांक 18.09.2024 को पकड़ कर पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर पेश किया गया है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी कलोल कुण्डू को जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया। यहाँ कार्यवाही श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री आई. के. ऐलिसेला के निर्देशन पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजूर श्री डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में किया गया।