भटगांव। नगर भटगांव में 300 पालकों की उपस्थिति में मेगा पालक शिक्षक बैठक हुआ।बैठक नगर के श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में हुआ।स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी शालाओं में पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और उन्हें बच्चों के प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की सम्भावनो का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए सँयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु मंगलवार 06 अगस्त को नगर के दोनों एक मात्र बड़े स्कूल श्री प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भटगांव में के अंतर्गत आने वाले संकुलों में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का मुख्य उदेश्य विद्यालय के विकास,प्रशासननिक सुधार और शिक्षण गुणवत्ता में सुधार हेतु राज्य शासन द्वारा जारी 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करना था।बैठक में प्रत्येक संकुल हेतु निरीक्षण कर्ता अधिकारियों को दायित्व दिया गया था।
घर पर बनाएं पढ़ाई के लिए स्टडी कार्नर- उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण अंतर्गत मंगलवार 06 अगस्तक को संकुल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संपादित करने जिले के सभी अधिकारियों को 01-01संकुल की मॉनिटरिंग की जिमेदारी दी गयी है।जिले के सभी अधिकारियों को सम्बंधित संकुल केंद्रों का निरीक्षण कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रतिवेदन करने का निर्देश दिया गया है।पालक शिक्षक संवाद में पालकों को चर्चा के लिए यथा संभव घर में पढ़ाई के लिए मेरा (कोना स्टडी कार्नर)के रूप में 1 निश्चित स्थान तय करने छात्रों के लिए 1 आदर्श दिनचर्या की जानकारी भी दी गयी। बच्चों ने आज क्या सिखा के तहत पालकों की सहभागिता बढ़ाने के साथ प्रोग्रेस मॉनीटर करने में सहायता मिलेगी।
उल्लास साक्षरता:दीक्षा ऐप्प डाउनलोड कराया एवं सरस्वती साइकिल भी वितरण किया गया- संकुल केंद्रों के संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।पालकों को शाला विकास और बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में जागरूकता लाने पर जोर दिया।नई शिक्षा नीति और प्राथमिक शाला में एफएलऐन आधारित शिक्षा के बारे में भी बताया गया।साथ ही उल्लास साक्षरता के सम्बंध में चर्चा की गई पालकों को दीक्षा ऐप्स भी डाउनलोड कराया गया।माताउन्मुखीकरण के बारे में भी बताया गया।पालकों ने विचार और शुझाव भी दिए।उल्लास साक्षरता के बारे में बताया गया कि जो स्कूल में शिक्षा पाने से वंचित रह गए हैं।उन्हें पढ़ा लिखाकर साक्षर बनाया जाएगा
इस अवसर पर बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश लाल जांगड़े,मंडल अध्यक्ष भटगांव रेवती चंद्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पार्षद लक्ष्मी साहू, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री व पार्षद नवीन वैष्णव,भाजयुमो जिला महामंत्री धीरज दीक्षित, रविंद बनाफर,तुलसी आदित्य, रामकृपाल पटेल,विक्रम कुर्रे, शिक्षक गिरजा शंकर धिवर,संजीव राजेत्री,अवधेस सोनवानी, डॉ राजेश एक्का, कु चिन्मयी मिश्रा, कु निशा राठौर, हलधर आदित्य, तेज प्रकाश भारद्वाज, खगेश दुबे, पत्रकार धर्मेंद्र साहू,बसंत सोनी,सुरेश रघु, योगेश केसरवानी, सहदेव सिदार एवं पालक गण छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अंचल में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन
बालक भटगांव और कन्या भटगांव में पालक शिक्षक मेगा बैठक में शामिल हुए डॉ.दिनेश लाल जांगड़े
